Header Ads

Alsi Ke Fayde - अलसी की चाय, यहां जानें बनाने की विधि

Alsi Ke Fayde - अलसी की चाय, यहां जानें बनाने की विधि

इस समस्या से निपटने के लिए अलसी काफी फायदेमंद साबित होती है.



Alsi Ke Fayde: हाइपरटेंशन की समस्या से चुटकियों में राहत पाने के लिए रोजाना पीएं अलसी की चाय, यहां जानें बनाने की विधि

alsi ke fayde

  

Alsi Ke Faydeहाइपरटेंशन (Hypertension) आज के समय एक आम समस्या हो गई है. इस समस्या में नसों की वॉल्स पर खून का दबाव लगातार बढ़ता है. हाइपरटेंशन को ही उच्च रक्तचाप व हाई बीपी की समस्या कहते है, जिसमें धमनियों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है. इस दबाव की वृद्धि से रक्त की धमनियों में रक्त का प्रवाह बनाए रखने के लिए दिल को अधिक काम करने की आवश्यकता पड़ती है. इस समस्या से निपटने के लिए अलसी काफी फायदेमंद साबित होती है. ऐसे में आज हम आपको अलसी के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.


अलसी के फायदे

अलसी के बीजों में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है. यह आपको स्वस्थ रहने में मदद करता है|

Nutrient in Alsi - इसके साथ ही अलसी के बीजों में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं. यही वजह है कि अलसी के बीज पाचन को बेहतर बनाते हैं. अलसी के बीज टाइप 2 डायबिटीज (Diabetes), कैंसर (Cancer) और हृदय रोग (Heart Disease) के खतरे को भी कम करने में मदद करते हैं. अलसी के बीज से बेड कोलेस्ट्रॉल में मददगार होते है.




कैसे बनाएं अलसी के बीजों की चाय

सामग्री

अलसी के बीज- 1 चम्मच

पानी- 1 कप

शहद- आधा चम्मच




विधि


अलसी की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी को उबालें.


– अब इसमें अलसी के बीज डालें.



– इसे 4 से 5 मिनट तक उबलने दें.


– अब गैस को बंद कर दें और इसे छान कर एक कप में रख लें.


– अब इसमें शहद मिलाएं. इसे गर्मागर्म पीएं.

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अच्छी लगी हो तो share करें अपने दोस्तों के साथ 

No comments

Powered by Blogger.