Header Ads

राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस (Black Fungus) को महामारी घोषित किया

राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस (Black Fungus) को महामारी घोषित किया


राजस्थान में तेजी से ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा के अनुसार, ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आए हैं और यह कोरोनावायरस के साइड एफेक्ट के रूप में भी उभर रहा है। इन दोनों का इलाज भी एक जैसा ही है, ऐसे में राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत 'ब्लैक फंगस' को महामारी और उल्लेखनीय बीमारी के रूप में घोषित कर दिया गया है।



दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 16.46 करोड़ हुए


जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, कोरोनावायरस के वैश्विक मामले बढ़कर 16.46 करोड़ हो गए हैं। अब तक इस महामारी से 34.1 लाख लोगों की जानें जा चुकी हैं।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। यहां अब तक 33,025,606 कोविड के मामले और 587,843 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत 25,496,330 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

मौतों के मामले में ब्राजील 4,41,691 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, भारत (283,248), मैक्सिको (220,493), यूके (127,956) में इतने लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

No comments

Powered by Blogger.