Header Ads

Horror Fact About 13 Number in Hindi

Horror Fact About 13 Number in Hindi


 

https://www.gyaanpedia.in

नमस्ते दोस्तो आज हम आपको 13 नंबर का रहस्य बताने वाले हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं तो आखरी तक बने रहिये। 13 नंबर से काफी सारे लोग डरते हैं, अब इसके पीछे क्या कारण है ये कोई नही जानता है। बता दें कि हर कोई फ्राइडे 13, रूम नंबर 13,

बिल्डिंग नंबर 13 इन सभी चीजों से डरते क्यो है। आज इसी 13 नंबर से जुड़े रोचक तथ्य साझा करने वाले हैं। अगर आपको जानकारी पसंद आये तो सबसे नीचे दिए गए शेयर पर क्लिक करके साझा जरूर करना है। तो चलिए जानकारी शुरू करते हैं।



Sabhi Log Hotel Ke Room Number '13' Se Kyun Dartey Hain | 13 Room Number Facts in Hindi, सबी लोग होटल के कमरा नंबर '13' से क्यों डरते हैं ?, Thirteen Room Number Facts in Hindi


 

Horror Fact About 13 Number in Hindi

1. 13 नंबर को odd माना जाता है, जबकि इसके पहले के 12 नंबर को शुभ माना जाता है।


2. कैलेंडर में 12 महीने होते हैं, दिन भी 12 घंटे का होता है। 12 को हम सही से डिवाइड भी कर सकते हैं, लेकिन 13 को ज्यादातर देशो में अशुभ माना जाता है।


3. लोगो के अंदर 13 नंबर का खौफ होता है। बताना चाहते हैं कि बहुत से होटल ऐसे होते हैं जहाँ पर 13 नम्बर का रूम होता ही नही है।


4. आपको बता दें कि काफी सारी एयरलाइन कंपनी 13 नंबर को स्किप कर देती है।


5. 13 नंबर को बैड लक इसलिए बोलते हैं क्योंकि जब हम फाँसी चढ़ने के लिए सीढ़ी से चढ़कर जाते हैं तो, वो सीढ़िया गिनती में 13 होती है।


6. आपको बता दें कि जो बड़े बड़े क्रिमनल है इतिहास के उनके नाम मे भी 13 लेटर होते हैं।


7. आपको बता दें कि धरती के साथ साथ स्पेस पर भी 13 नम्बर अशुभ माना जाता है। ऐसा इसलिए बोला जाता है क्योंकि अपोलो 13 मिशन की घटना बहुत बुरी थी।


8. टेरो कार्ड में जो 13 वाला कार्ड होता है, उसे डेथ ऑफ कार्ड बोला जाता है।


9. होटल में भी 13 नंबर टेबल नही होती है।


10. सपनो के शहर चंडीगढ़ में सेक्टर 13 पहले नही था।

2019 तक सेक्टर 13 था ही नही, क्योकि जिस कांट्रेक्टर ने इसे बनवाया था वो भी 13 को अशुभ मानते थे।

Horror Facts about 13 Number in hindi  पढ़ने के liye धन्यवाद 


No comments

Powered by Blogger.