Header Ads

World Blood Cancer Day 2021 Home Remedies

World Blood Cancer Day 2021 Home Remedies: ब्लड कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचना चाहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

https://www.gyaanpedia.in


World Blood Cancer Day 2021 Home Remedies: हम आपको ब्लड कैंसर से निपटने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.

World Blood Cancer Day 2021 

पहले हम बात करेंगे क्या blood cancer कितनी खतरनाक बीमारी है, और क्या होगा अगर समय रहते इसका उपाय नहीं किया तो? और जानेंगे किन किन बातों का ध्यान रखना होगा कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे लोगों को। 


कैसे कम किया जा सकता है ब्लड कैंसर का रिस्क? 

28 मई को पूरी दुनिया में वर्ल्ड ब्लड कैंसर डे (World Blood Cancer Day 2021) मनाया जाता है.

कैसर एक लाइलाज बीमारी है. समय रहते अगर इसका उपचार नहीं किया जाता है तो इससे व्यक्ति का बचना नामुमकिन हो जाता है. कैंसर इसलिए भी जानलेवा होता है क्योंकि इसका पहले पता नहीं चल पाता और जब तक पता चलता है, इसे रोकना एक चुनौती बन जाता है . कैंसर कई तरह के होते हैं, जिसमें स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर, स्किन कैंसर, गले का कैंसर, ब्लड कैंसर इत्यादि शामिल हैं. ब्लड कैंसर एक ऐसा कैंसर है, जिसका इलाज बहुत ही मुश्किल होता है. 28 मई को पूरी दुनिया में वर्ल्ड ब्लड कैंसर डे (World Blood Cancer Day 2021) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को ब्लड कैंसर के प्रति जागरूक करना है, ताकि समय से पहले इस बीमारी के बारे में पता चल सके. आज हम जानेंगे कि ब्लड कैंसर क्या होता है. इसके लक्षण क्या होते हैं और किन तरीकों से ब्लड कैंसर के रिस्क को कम किया जा सकता है. इसके साथ ही ब्लड कैंसर के मरीजों को किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए


क्या होता है ब्लड कैंसर? ( what is blood cancer? ) 

World Blood Cancer Day 2021 

WHAT IS CANCER ??
कैंसर क्या है? 

हमारे शरीर में कोशिकाओं (सेल्स) का लगातार विभाजन होता रहता है और यह सामान्य-सी प्रक्रिया है जिस पर शरीर का पूरा कंट्रोल रहता है। लेकिन जब शरीर के किसी खास अंग की कोशिकाओं पर शरीर का कंट्रोल नहीं रहता और वे असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं तो उसे कैंसर कहते हैं।


World Blood Cancer Day 2021 

SYMPTOMS OF CANCER :- 
  कैंसर के लक्षण


लगातार खांसी, मुंह के छाले, दांतों से लगातार खून आना ये भी ओरल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं और नहीं भी। पेशाब में खून आना प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण हो सकता है। कई बार किडनी में स्टोन की वजह से भी पेशाब में खून आता है। शरीर में गांठ जो तेजी से बढ़ रही हो।


World Blood Cancer Day 2021 

DIAGNOSIS OF CANCER :- 
कैंसर का निदान :-

कैंसर  के आम लक्षण हैं वजन में कमी, बुखार, भूख में कमी, हड्डियों में दर्द, खांसी या मूंह से खून आना अगर किसी भी व्यक्ति को ये लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए


World Blood Cancer Day 2021 

PREVENTION OF CANCER :- 
कैंसर की रोकथाम :-

तंबाकू, शराब व सिगरेट- कोई भी नशा न करें। किसी भी शारीरिक परेशानी को नजरअंदाज न करें। पौष्टिक खानपान लेंं, नियमित एक्सरसाइज करें। खाने में हरी सब्जी, फल खाएं और दूध की मात्रा बढ़ाएं


World Blood Cancer Day 2021 

TREATMENT OF CANCER :- 
कैंसर का इलाज :-

जब हम कैंसर के इलाज के बारे में सोचते हैं, तो पहली चीज जो दिमाग में आती है, वह है कीमोथेरेपी। वैसे तो विभिन्न कैंसर का उपचार कई तरह से किया जाता हैै, यह आमतौर पर उपलब्ध विकल्पों का एक संयोजन है जिनमें रेडियोथेरेपी, सर्जरी से ट्यूमर को हटाने, लक्षित  दवाएं आदि शामिल है।


Also Read - Prevent your hair fall


blood cancer

World Blood Cancer Day 2021 Home Remedies: ब्लड कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचना चाहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

World Blood Cancer Day 2021 Home Remedies:  

कब मनाया जाता है World Cancer Day? 

हर साल 28 मई को वर्ल्ड ब्लड कैंसर डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को इस खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूक करना है. ब्लड कैंसर (World Blood Cancer Day 2021) उन गम्भीर बीमारियों में से है जिसकी वजह से लोगों की समय से पहले ही मृत्यु हो जाती है. इस जानलेवा बीमारी का समय पर और जल्दी पता लग जाने से मरीज़ की जान बचायी जा सकती है. ऐसे में आज हम आपको ब्लड कैंसर से निपटने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें अपनाकर आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं.


हल्दी- 

ब्लड कैंसर के मरीजों के लिए हल्दी काफी फायदेमंद होती है. हल्दी में एंटी इन्फ्लेमेंटरी गुण पाए जाते हैं. हल्दी कैंसररोधी सेल्स (cancer cell) का प्रभाव कम करती हैं


ग्रीन टी

ब्लड कैंसर से बचाव के लिए घ्रीन टी भी काफी फायदेमंद होती है. ग्रीन टी में एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्वस्थ कोशिकाओं का निर्माण करती है और कैंसररोधी कोशिकाओं को बढ़ने से रोकती है.


गेहूं की घास का जूस- 

गेहूं की घास का जूस पीने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. और शरीर में रक्त का संचार बढ़ता है. इसे रोजाना सुबह खाली पेट पीने से फायदा मिलता है.


एलोवेरा- 

ब्लड कैंसर से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है. रोजाना एलोवेरा के जूस का सेवन करने से आप इस खतरनारक बीमारी से बच सकते हैं.


Thank you 

More Content to read -

How to lose weight fast in 2 weeks


No comments

Powered by Blogger.