Header Ads

दोस्ती-एक आशीर्वाद || Freindship - Is a Blessing

दोस्ती-एक आशीर्वाद

(Freindship - Is a Blessing)


दोस्ती-एक आशीर्वाद

दोस्ती क्यों है जरूरी?
 दोस्त..एक ऐसा अनुभव..एक ऐसा शब्द जो हर किसी के जीवन का एक अभिन्न अंग है..दोस्त के साथ जीवन भरा हुआ लगता है..पर दोस्त के बिना कुछ अधुरा सा,फीका सा होता है सबका जीवन..
 वल्टर विन्चेल ने क्या खूब कहा है..."एक सच्चा दोस्त वही होता हैै जो तुम्हारी तरफ चला आता है जब की दुनिया तुम्हे पीठ दिखाकर चल देती है असल मे दोस्त तो वो कहलाता है जो तुम्हारे अतीत को समझे...तुम्हारे भविष्य पर यकींन करे तुम जेसे भी हो वेसे ही उसे अच्छा लगे...
 शब्दों मे दोस्ती को बयां करना मुश्किल है.. कभी कभी कुछ अनकही खामोसियां भी दोस्तों को बहुत करीब ला देती है

दोसती का मतलब क्या है
 दोस्त वो है जो तुम्हे मुश्किल हालातों मे भी हसाए..तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाए..जब किसी भी बात को बिना समझाए..बिना सफाई दिये सबकुछ कोई समझ जाये तो वहा पर तुम्हारी दोस्ती कामयाब है...
 जब तुम खुदपर से ही भरोसा खो देते हो..तो एक सच्चा दोस्त ही होता है जो तुमपर भरोसा करे...तुम्हे विश्वास दिलाता है..ओर तुम्हारे अंदर के बेहतरीन ईंसान को बाहर लाता है..
 इसलिए दोस्ती को ईंसानियत के लिए आशीर्वाद बताया गया है...
दुनिया के तमाम जाने-अंजाने दोस्तो के प्रति समर्पित कुछ पंक्तियां...

दोस्ती-एक आशीर्वाद

 गजब की खुशी है तुम्हारे मोजुदगी की...
पसंद है वो तरीका तेरा, मुझे ताकत दिलाने का..
ले कर दी जिंदगी हमारी दोस्ती के नाम...
शुक्रिया उस उपरवाले का जो मुझे दिया ऐसा अनमोल इनाम...
आँसू हो या हो खूशी कि किलकारी...
साथ बाटेंगे हम, हाथ में हाथ थाम...
तुने मुझे तब भी हसाया था
तूने मुझे तब भी हसाया था,
जब मे पहना हुआ था चेहरा ऊदासी का...
तेरा लाख शुक्रिया ए हमदम मेरे..
कभी ना टुटेंगे ये तांर दिल के...
अगर जिंदगी हो कश्मकश मेरी,
तो पहला कश तेरे साथ हो
कसम है हमारी मजबुत दोस्ती की,
ले कर दी ज़िंदगी हमारी दोस्ती के नाम
अनुराग शर्मा
माधुर्य शर्मा
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों क साथ जरूर share करें। 

1 comment:

  1. Bahut hi acha Likha h
    Esme jo likha h usne dil ko chu liya kyuki Esme sach likha h 🥺👌👌👌

    ReplyDelete

Powered by Blogger.