Tokyo Olympics: यहां पढ़िए 26 जुलाई का भारत का पूरा शेड्यूल-
Tokyo Olympics: 26 जुलाई को एक्शन में दिखेंगे शरत-नागल समेत ये खिलाड़ी, पढ़िए तीसरे दिन का शेड्यूल
आपके लिए भारत का ओलंपिक कार्यक्रम जानना महत्वपूर्ण है, इसलिए हम इसे आपके लिए लिख रहे हैं।
यहां पढ़िए 26 जुलाई का भारत का पूरा शेड्यूल-
Tokyo Olympics: India's schedule on July 26-
Tokyo Olympics: India's schedule on July 26
टोक्यो ओलंपिक 2020 के तीसरे दिन भारतीय पुरुष आर्चरी टीम (अतानु दास, प्रवीण जाधव और तरुनदीप राय) चौथे दिन एक्शन में नजर आएंगे। भारतीय महिला हॉकी टीम अपना सेकेंड पूल मैच जर्मनी के खिलाफ खेलेगी।
यहां पढ़िए 26 जुलाई का भारत का पूरा शेड्यूल-
फेंसिंग
सुबह 5:30- महिला सबरे इंडिवीजुअल टेबल ऑफ 64 (भवानी देवी बनाम नादिया बेन अजीजी)
आर्चरी
सुबह 6 बजे- पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेटर्स (अतानु दास/प्रवीण जाधव/तरुणदीप राय बनाम इफल अब्दुलिन/डेनिस गानकिन/सैन्जार मुस्साएव)
शूटिंग
सुबह 6:30 बजे- स्कीट मेंस क्वॉलीफिकेशन- दूसरा दिन (माईराज अहमद खान, अंगद वीर सिंह बाजवा)
टेबल टेनिस
सुबह 6:30 बजे- मेंस सिंगल्स राउंड 3 (शरत कमल बनाम टिआगो अपोलोनिया)
सुबह 8:30 बजे- विमेंस सिंग्ल्स राउंड 2 (सुतिर्था मुखर्जी बनाम फू यू)
सेलिंग
सुबह 8:35 बजे- मेंस वन पर्सन डिंघे- लेजर- रेस 2 (विष्णु सरवनन)
बैडमिंटन
सुबह 9:10 बजे- मेंस डबल्स ग्रुप प्ले स्टेज- ग्रुप ए
(सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्कस फेर्नाल्डी गिडिओन और केविन सुकमउल्जिओ)
टेनिस
सुबह 9:30 बजे- मेंस सिंग्ल्स सेकंड राउंड (सुमित नागल बनाम डेनिल मेदवेदेव)
सेलिंग
सुबह 11:05 बजे- विमेंस वन पर्सन डिंघे- लेजर रेडियल- रेस 3 (नेत्रा कुमानन)
टेबल टेनिस
दोपहर 12 बजे- विमेंस सिंग्ल्स राउंड 3 (मनिका बत्रा बनाम सोफिया पोलकैनोवा)
शूटिंग
दोपहर 12:20 बजे- स्कीट मेंस फाइनल (सब्जेक्ट ऑफ क्वॉलीफिकेशन)
बॉक्सिंग
दोपहर 3:06 बजे- मेंस मिडल (69-75 किलो)- राउंड ऑफ 32 (आशीष कुमार बनाम एर्बीके तुओहेटा)
स्विमिंग
शाम 3:50 बजे- मेंस 200 मीटर बटरफ्लाई- हीट 2 (साजन प्रकाश)
Tokyo Olympics 2020 : पहले राउंड में धमाकेदार जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची मैरी कॉम
शाम 5:45 बजे- विमेंस पूल ए (भारत बनाम जर्मनी)
Post a Comment