Header Ads

Delhi IED Explosion Occurred Near Israel Embassy – इजराइल के प्रधानमंत्री ने जताया विश्वास, CCTV फुटेज खंगाली गई !

 

Delhi IED Explosion Occurred Near Israel Embassy – इजराइल के प्रधानमंत्री ने जताया विश्वास, CCTV फुटेज खंगाली गई !

दिनांक 29 जनवरी 2021 को दिल्ली के इजरायली दूतावास में आईईडी धमाके के बाद दिल्ली शहर में काफी सख्ती देखने को मिली है। खबर मिली है की इस धमाके में कई गाड़ियों के सीसे टूटे है। लेकिन किसी को भी नुकसान नहीं पंहुचा है। प्रशासन इस मामले की जाँच कर रहा है की कौन घटना के पीछे है। पुरे एम्बेसी इलाके में स्पेशल सेल के अधिकारी तैनात कर दिए गए है।

Breaking News:- Delhi ke israili dootawas mei bomb blast

Delhi IED Explosion Occurred Near Israel Embassy - Israeli Prime Minister Confirms Confidence, CCTV Footage Released! | इजराइल के प्रधानमंत्री ने जताया विश्वास, CCTV फुटेज खंगाली गई !


प्रशासन इस मामले की जाँच सीसी टीवी के द्वारा कर रहा है। जाँच के दौरान कुछ बॉल – बेयरिंग भी मिले है, जिसका इस्तेमाल आतंकबादी बम बनाने के लिए करते है। इजराइल के प्रधानमंत्री नेत्यनाहु ने भारत पर विश्वास करते हुए। इसकी जाँच करने को कहा है, और भारत इजराइलियों की सुरक्षा हर तरह से करने में सक्षम है।

अनिल मित्तल जो दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी है। इस मामले की जाँच करते हुए आम नागरिक को भरोसा दिलाया है। इस साजिश के पीछे कौन है किसका हाथ है ? ये सब जल्द से जल्द पता कर उन् पर एक्शन होगा। खबर मिली है की ये हमला किसी अतंगवादी संगठन ने नहीं किया है। इसके बाद कई राज्यों में सख्ती बड़ा दी गई है। एस एन श्रीवास्तव की टीम इस मामले की जाँच पड़ताल में अभी भी जुटी हुई है। जो की दिल्ली पुलिस के कमिश्नर है, स्पेशल सेल के हाथ धमाके के बाद एक लिफाफा हाथ लगा है जिसमे इजरायल दूतावास के बारे में कुछ लिखा हुआ है।

जब ये हमला हुआ तब “बीटिंग रीट्रीट” कार्यक्रम चल रहा था जो सिर्फ इजरायल दूतावास से करीब 2 किलोमीटर दूर था। उस समाहरो में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेये नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। जाँच के बाद पता चला जो विस्पोट हुआ था, वो कम तीब्रता से फटने वाला बम था। जिससे दूतावास के आस -पास खड़ी कारों के सीसे टूटे है।


No comments

Powered by Blogger.