जानिए दुनिया से जुड़ी अजब और गजब तथ्यों के बारे में || Unknown facts Of world
जानिए दुनिया से जुड़ी अजब और गजब तथ्यों के बारे में
• मानव शरीर की त्वचा से प्रतिदिन 10 बिलियन उत्तक/कोशिकाएं गिरती हैं.
• जन्म के समय मानवीय शरीर में 300 हड्डियां होती हैं. व्यस्क होने तक शरीर में 209 हड्डियाँ रह जाती हैं.
• औसत HB पेंसिल 35 मील लम्बी लकीर खींच सकती है और 50,000 शब्द लिख सकती है.
• आपके शरीर की एक चौथाई हड्डियां आपके पैरों में होती हैं.
amazing facts of world
facts of india facts of german inetresting facts (पढ़े विश्व से जुड़े तथ्यों के बारे mei)
• औसतन आदमी अपनी पूरी जिन्दगी के दो हफ्ते रेड ट्रैफिक सिग्नल को ग्रीन होने के इंतजार में व्यतीत करता है.
• अजवाइन को खाने में इतनी कैलोरी लगती है जितनी अजवाइन में भी नहीं होती.
• एक गधा रेत के दलदल में डूब सकता है परन्तु एक खच्चर नहीं.
• सबसे बड़ा हिमपात खंड (बर्फ गिरते समय बर्फ का टुकड़ा या फाहा) 15 इंच चौड़ा और 8 इंच मोटा था.
• कोड़े (Bullwhip) की नोक की गति इतनी तेज होती है कि इसकी आवाज़ किसी छोटे सुपरसोनिक बूम जैसी होती है.
funny facts, facts about human, history facts
•अमेरिका के मूल निवासी अपने बच्चों का पहला नाम उस चीज के नाम पर रखते थे जिस चीज को वो अपने घर से बाहर निकलते ही सबसे पहले देखते थे.
• पश्चिम अफ्रीका के मातमी जनजाति के लोग मर चुके मानव की खोपड़ी का इस्तेमाल फूटबाल खेलने में करते हैं.
• कोका-कोला का रंग हरा होता अगर इसमें फ़ूड कोलोरेंट नहीं मिलाया होता.
• 17वीं सदी में तुर्की के सुल्तान ने अपने सेनिकों को अजीब सा आदेश दिया था. उसने आदेश दिया कि मेरी सारी पत्नियों को पानी में डूबा दो और उनकी जगह नई औरतों को ले आओ.
• छींकते समय आपका दिल एक सेकंड के लिए रुक जाता है.
facts related human body, animal facts
• “almost” सबसे लम्बा अंग्रेजी शब्द है जिसमें सारे शब्द Alphabets के क्रम में आते है.
• मानव की जांघ की हड्डी कंक्रीट से भी मजबूत होती है.
• कोकरोच अपने सिर के बिना कई हफ़्तों तक रह सकते हैं.
• आँख खोल कर छींक लगाना नामुमकिन है.
• एक “टेन गैलन” नाम से मशहूर काऊब्यॉय टोपी सिर्फ तीन/चौथाई गैलन का भार ही उठा सकती है.
German fact, fact related animal
• अंग्रेजी के सभी शब्दों में “Set” के सबसे ज्यादा अर्थ निकलते हैं.
• अमेरिका के नेब्रास्का शहर की किसी चर्च में अगर आपने छींक मारी तो आपके ऊपर कानूनी करवाई हो सकती है.
• वर्ष 1386 में फ्रांस में एक सूअर को इसलिए फांसी दी गयी थी क्योंकि उसने एक बच्चे को मारा था.
• पृथ्वी ही ऐसा एक ग्रह है जिसका नाम किसी भी देवता के नाम पर नहीं रखा गया है.
• दुनिया का सबसे पुराना चुइंगम 9000 वर्ष पुराना है.
Human facts, animal facts interestiong fact of world
• एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने 3000 मील तक तितली का पीछा किया था.
• रेशम का कीड़ा 56 दिनों में अपने भार का 86,000 गुना भोजन खाता है.
• अगर आधुनिक दुनिया के तनाव को हटा दिया जाए तो आदमी औसतन दिन में 10 घंटे सोयेगा.
• एक पौंड शहद के लिए मधुमक्खी को 20 लाख फूलों तक घूमना पड़ता है.
• 500 चमगादड़ों की एक कालोनी एक घंटे में 2,50,000 कीटों को खा सकती है.
amazing facts of world
• हर पांच में से एक व्यक्ति का मानना है कि एलियन मानव शरीर में हमारे साथ पृथ्वी पर रह रहे हैं.
• प्राचीन जापान में चलती-फिरती मालिश करने वाली का अँधा होना कानूनी रूप से आवश्यक था.
• ब्लड हाउंड एकलौता ऐसा कुत्ता है जिसको कोर्ट में सबूत के तौर पर लाया जा सकता है.
• जेम्स फिक्स (James Fixx), जिसने अमेरिका में जॉगिंग करने का प्रचार किया था, की मौत दौड़ते समय दिल की धड़कन रुकने से हुई थी.
• औसतन अमेरिकी अपनी जिन्दगी का आधा समय टीवी देखने में बिताते हैं.
• प्राचीन ग्रीक में जन्म-नियंत्रण के लिए औरत को पालथी मार कर, सांस रोक कर छींक मारने को कहा जाता था. हैरानी नहीं कि यह उपाय बेअसर रहा.
• एफडीऐ (अमेरिकन फ़ूड एंड ड्रग प्रशासन) हर 100 ग्राम सेब के मक्खन पर अधिकतम 5 जिन्दा कीड़ों के पाए जाने पर भी कोई कानूनी कारवाई ना करने की छूट देता है.
• दुनिया में कोई भी नीले रंग का फल नहीं है. ब्लू-बेरीज भी पर्पल यानि बैंगनी रंग की होती है.
• जेरेमी बेन्थम के कंकाल को अभी भी लन्दन यूनिवर्सिटी की सभी महत्वपूर्ण मीटिंग्स में रखा जाता है. जेरेमी बेन्थम एक ब्रिटिश दार्शनिक, विधिवेत्ता और समाज सुधारक थे. उनकी मौत 6 जून, 1832 को हुई थी.
• हाथी एकमात्र ऐसा स्तनपायी जीव है जो कूद नहीं सकता.
• उँगलियों की छाप की तरह जीभ की छाप भी सब की अलग अलग होती है,
• मुर्गे की सबसे लम्बी उड़ान अब तक सिर्फ 13 सेकंड की है.
• मनुष्य द्वारा खाए जाने वाले पदार्थों में शहद एक-मात्र ऐसा पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता.
• महान विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी जुराबें नहीं पहनी थी.
• 111,111,111 x 111,111,111 = 12,345,678,987,654,321
• दुनिया के 11% लोग बाएं हाथ से खाते हैं
• बोईंग 747 के पंखों की लम्बाई राइट ब्रदर्स की पहली उड़ान (की दूरी) से ज्यादा है.
• रुकी हुई घड़ी दिन में 2 बार सही समय दिखलाती है.
• “एक बतख की क्वेक किसी को भी नहीं सुनाई देती, कोई भी नहीं जानता ऐसा क्यों होता है” – हर ‘अमेजिंग फैक्ट्स‘ लेख में ऐसा कहा जाता है, जोकि झूठ है.
• सूअरों के लिए आकाश की तरफ देखना असंभव है
don't forget to like share and subscribe.
Post a Comment