अखंड भारत- एक स्वाभिमान...
अखंड भारत- एक स्वाभिमान...
नमस्कार...स्वागत का पहला शब्द..जिसमे समाया हुआ हे इस महान,अतुल्य देश की सारे रंग। आइये जानते हे कुछ अनोखी बातें...
एक बार महान मार्क ट्वोएन ने कहा था -"भारत मानव सभ्यता की जननी हे। दुनिया की सबसे मुल्यवान ओर जरूरी पदार्थ भारत की ही देन हे।"
अखंड भारत- एक स्वाभिमान (intresting facts)
भारत- विश्व का सातवां सबसे बड़ा देश...जिसमे बसे हें समस्त विश्व के 20 %जनसंख्या। दुनिया का चोथा सबसे बड़ा अर्थनैतिक क्षेत्र। आज कि तारीख मे भारत की गिनती दुनिया की तेजी से उभरती हुई अर्थनीति मे कि जाती हे।
क्या आप जानते हें-
अखंड भारत- एक स्वाभिमान (intresting facts)
1.तैरता हुआ पोस्ट आफिस
भारत का एकलोता तैरता हुआ पोस्ट आफिस जो कि श्रीनगर मे स्थित हे,अगस्त,2011 मे स्थापना कि गई थी।
अखंड भारत- एक स्वाभिमान (intresting facts)
2.अंतरिक्ष से देखा गया था कुम्भमेला
2011 का कुम्भमेला 75 लाख भक्तों के साथ सबसे ज्यादा लोग इकहट्टा होनेवाला मेला था जिसको अंतरिक्ष से भी देखा गया था।
अखंड भारत- एक स्वाभिमान (intresting facts)
3.विश्व का सबसे ज्यादा बारिश होनेवाली जगह
मेघालय राज्य के खासी पर्वत पर स्थित मौसिनराम मे दूनिया की सबसे ज्यादा बारिश होती हे। मेघालय के ही चेरापुंजी के नाम 1861 मे सबसे ज्यादा बारिश का रिकार्ड हे।
अखंड भारत- एक स्वाभिमान (intresting facts)
4.विश्व का सबसे ऊँचा क्रिकेट का मेदान
हिमाचल प्रदेश की चालि में 2,444 कि.मि कि ऊँचाई मे स्थित चालि मेदान विश्व का सबसे ऊँचा क्रिकेट का मेदान हे जिसे 1893 मे चालि सैनिक स्कुल के साथ बनवाया गया था।
अखंड भारत- एक स्वाभिमान (intresting facts)
5.चाँद में पानी की खोज पहली बार भारत नें की
सितंम्बर,2009 मे हमारे ईसरो ने चंद्रयान-1 में लगे हुए खनिज विज्ञान मैपर के जरिये चाँद मे पानी ढुंढ निकाला था।
अखंड भारत- एक स्वाभिमान (intresting facts)
6.भारत के पुर्व राष्ट्रपति डॉ.अब्दुल कालाम साहब के नाम स्वित्जारलेंड का विज्ञान दिवस
मिसाईल मेन के नाम से मशहूर हमारे पुर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कालाम जी सन 2006 के 26 मई को स्वित्जारलेंड गये थे। उनके सम्मान में स्वित्जारलेंड 26 मई को विज्ञान दिवस मनाता हें।
(माधुर्य शर्मा)
एसी ही रोचक,अनकही ओर अनोखी बातें अखंड भारत- एक स्वाभिमान (intresting facts) जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।
अच्छी लगी तो share करें।
Post a Comment