ज़िद खुश रहने की || ज़िद्दी हूँ मैं
ज़िद खुश रहने की
हैलो दोस्तों कैसे हो आप लोग, स्वागत है एक बार फिरसे हमारी नई ज़िंदगी को सही राह और आपको अभिप्रेरणा (Motivation) देने वाली पोस्ट के साथ। आज की जो पंक्तियां है उनके लिए जो ज़िदद्दी हैं कुछ करने के लिए। और उनके लिए भी जो अपनी ज़िंदगी मे असफलता का मुह देख रहे है तो उन्हे जरूरत है ज़िद्दी होने की और खुुश रहने की।
यादी आप ज़िद्दी हैं तो आपको ज़िंदगी मेें की नही रोक सकता। आपकी सफलता आपके कदमो में होगी।
लोग आपको मानेंगे, आपके पीछे अपने आप आएंगे। जिन्हे आज आपकी जरूरत नही वही लोग कल आपसे मिलने को तरसेंगे। इसक लिए जरूरत है तो बस एक चीज की, वह है ज़िद और आपका ज़िद्दी होना।
हाथ की लकीरे आपका कल नही बता सकती है। आपका ज़िद्दी होना आपका कल और मजबूत करेगा। आपका कल आपके आज पर निर्भर करेगा।
तो पंक्तियां आपके सामने हैं। आशा करता हूँ आपको पसंद आयेंगी।
ज़िद खुश रहने की
जीवन हर रोज देती है, नई - नई चुनौतियाँ
कभी मिलती है, कामयाबी तो,
कभी देखना पड़े मुह नाकामयाबी का,
जैसा भी मिले तुझे फल,
तु कर्म अपना करता जा,
क्योंकि
कर्म ही तेरा सबसे बड़ा धर्म है
जैसे गांडीवधारी अर्जुन को,
बताये कृष्ण भगवान,
तू कर्म अपना करता जा, ऐ पार्थ
क्यों तेरी आँखे नम है,
पनाह न लेने दो दुःख को,
तुम अपने जीवन में,
उस हर शत्रु को दिखा खुशी
जो देखना चाहे तुझे दुःखी,
माफ ना कर तू उन्हे कभी,
अपनी खुशी से डुबा उन्हें,
ज़िद रख तू खुुुश रहने की,
जिद्दी बन कर देख कभी, खुश रहने की सोच कभी
अनुराग शर्मा
Thank you guys for read our post...
do support, keep sharing
बेहतरीन।।
ReplyDelete