जीवन एक उत्सव
जीवन एक उत्सव
नमस्कार मित्रों,
उम्मीद करता हूँ, आप लोगों को हमारी बातें अच्छी लगती होंगीं। आप लोगों को कुछ न कुछ तो सीखने को मिल रहा होगा। आप अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़े बढ़ते ही रहे यही हमारी ईश्वर से प्रार्थना है।
आज का विषय है, जीवन एक उत्सव जैसा कि आप लोगों को हमारी पोस्ट के Title को देेख कर पता चल गया होगा।
जिसका (जीवन एक उत्सव) मतलब ये है की -
क्या नहीं करना चाहिए :-
- आप न तो बीते समय के बारे मेंं सोच के परेशां हो
- आप न तो जो होगा उसे सोच कर परेशां रहे
- आप न तो आने वाले समय (भविष्य) को सोच क परेशां हो
आने वाले समय को और बीते समय को याद कर के तुम अपना अब और आज खराब कर रहे हो। जिसमे जीना है वो नहीं जी पा रहे हो।
जो चल रहा है उस समय को एक उत्सव की तरह जियो, क्योंकि जीवन एक उत्सव है।
जीवन एक उत्सव, उत्सव क्यों :-
उत्सव आता है आप लोग खुश होते हो, तो ज़िंदगी भी तो बहुत बड़ी है, जियो जितना जी सकते हो, अपने मन को आज़ाद और जीना सीखो, छोटी - छोटी चीजों में खुशियाँ ढूंढो और जीवन जीने का उत्सव मनाओ, खुशियाँ मनाओ यही जीवन जीने का तरीका है।
कुछ पंक्तियां हम आपके सामने रखेंगे, जो जिंदगी जीने का आपका सफर अच्छा बनाएगी
जीवन एक उत्सव
मुसाफ़िर है तू ,आगे बढ़ना तेरा काम,
हर पल ज़िंदगी की मौज मना,
सिर ऊँचा रख अपना,
बढ़ता जा सीना तान,
तेरी हिम्मत के आगे टिक न पाए,
चाहें हो आँधी,या हो तूफान
मन तेरा पवित्र है,
पलकों पर बहुत से सपने,
क्यों आने वाले कल की फिक करे,
जब मंजिल खुद आके दस्तक दे,
मुश्किलो ने तुझे दुर्बल नहीं,
पहाड़ सा बेतोड़ बनाया है,
एक ही तो है ज़िंदगी,
तु हर पल इसका जशन मना,
वक़्त का हाथ थाम ले, बिंदास आगे बढ़ता जा,
चेहरे पर मुश्कान लिए,
कठोर परिश्रम करता जा,
और हर पल इसका जशन मना
मुसाफ़िर है तू, आगे बढ़ना तेरा काम
आगे बढ़ना तेरा काम।
आशा करता हू आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी, अच्छी लगे तो -
like share or comment जरूर करें।
धन्यवाद।
अनुराग शर्मा
माधुर्य शर्मा
Very nice and inspiring
ReplyDelete